सासाराम सीट पर राजद के राजेश ने जीत दर्ज की, जदयू रहा दूसरे नंबर पर

जीत के बाद राजद प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता

सासाराम विधानसभा सीट हॉट सीटों में से एक है. सासाराम सीट से अशोक कुमार इस बार जेडीयू के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे. 2015 के चुनाव में वो आरजेडी के टिकट पर सासाराम सीट से चुनाव जीते थे. वहीं, महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने राजेश कुमार गुप्ता पर दांव खेला. इसके अलावा एलजेपी के टिकट पर रामेश्वर चौरसिया चुनावी मैदान में उतरे. जिसमें राजद के राजेश कुमार गुप्ता ने जदयू के अशोक कुमार को 26 हजार 423 वोटों से हरा दिया. सासाराम विधानसभा सीट पर इस बार कुल 50.44% मतदान हुए थे. जिसमें 349128 मतदाताओं में से 176115 वोटरों ने मतदान किया था.

Ad.

बता दें कि इस सीट पर 2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जवाहर प्रसाद को हराकर जीत दर्ज की थी. इस बार राजद के विधायक अशोक कुमार के जदयू में शामिल होने के बाद सासाराम सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हुआ.

सासाराम विधानसभा सीट पर 1957 में पहला चुनाव हुआ था. 1990 से इस सीट पर भाजपा और राजद में मुख्य मुकाबला होता रहा है. 1990 से 2015 तक इस सीट पर 5 बार बीजेपी जबकि सिर्फ दो बार राजद को जीत मिली है. खास बात ये है कि जवाहर प्रसाद और अशोक कुमार इन दो चहरों के बीच ही हमेशा कांटे की टक्कर रही है. अब तक के आंकड़े बताते हैं कि 1990 और 1995 में भाजपा के टिकट पर जवाहर प्रसाद का इस सीट पर कब्जा रहा है. वहीं वर्ष 2000 में राजद प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार चुनाव जीते थे. इसके बाद 2005 में फिर जवाहर प्रसाद ने वापसी की और 2010 तक सीट पर काबिज रहे. जबकि 2015 के चुनाव में एक बार फिर अशोक कुमार ने भाजपा को टक्कर देते हुए सत्ता में वापसी की थी.  

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1ASHOK KUMARJanata Dal (United)564484325688031.78
2ASHUTOSH SINGHNationalist Congress Party10742110950.61
3RAJESH KUMAR GUPTARashtriya Janata Dal8222710768330346.54
4RAMESHWAR PRASADLok Jan Shakti Party212651612142611.97
5AJAY KUMAR SINGHSanyukt Vikas Party69737000.39
6ARVIND SINGHRashtriya Samanta Dal40714080.23
7ARUN KUMARHindu Samaj Party37743810.21
8JAGTENDU KUMARRashtra Sewa Dal40834110.23
9BADAL KUMARBahujan Mukti Party561145750.32
10YAMUNA CHOUDHARYAll India Minorities Front62956340.35
11RAJIV RANJAN TUTULBhartiya Sablog Party85998680.48
12LAKSHMI DEVIProutist Sarva Samaj45734600.26
13AMLA TRIPATHIIndependent14631314760.82
14UDAY AMAR SINGHIndependent1414114150.79
15URMILA KUERIndependent43004300.24
16DEEN DAYAL SINGHIndependent2176221781.22
17MUNESHWAR GUPTAIndependent2462124631.38
18RAM SAGAR DWIVEDYIndependent49004900.27
19SATYANAND KUMARIndependent1687416910.94
20SATYENDRA KUMAR SATYAIndependent61336160.34
21NOTANone of the Above10791410930.61

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here