करगहर सीट से जीते कांग्रेस के संतोष मिश्रा

रोहतास जिले के करगहर विधानसभा सीट पर जदयू और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. जिसमें महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष कुमार मिश्रा को जीत हासिल हुई है. उन्होंने एनडीए से जदयू प्रत्याशी मौजूदा विधायक वशिष्ठ सिंह को 4083 वोटों से हराया.

Ad.

बता दें कि करगहर विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 59.45% मतदान हुआ. जिसमें कुल 324401 मतदाताओं में से 192844 वोटरों ने मतदान किया. 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के वशिष्ठ सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने मुकाबले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बीरेंद्र कुमार सिंह को 12,907 मतों के अंतर से हराया था. वशिष्ठ सिंह को चुनाव में 32.1% वोट मिले जबकि बीरेंद्र सिंह को 24.8% वोट हासिल हुए थे. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में करगहर विधानसभा सीट पर कुल 2,96,440 मतदाता थे जिसमें से 1,77,750 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 1,76,259 वोट वैध माने गए. इस सीट पर 60% मतदान हुआ था.

जीत के बाद कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा

2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद करगहर विधानसभा सीट अस्तित्व में आया. अस्तित्व में आने के बाद करगहर विधानसभा सीट में अब तक 2 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं और इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड का कब्जा है. 2010 में करगहर विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव कराए गए जिसमें जनता दल यूनाइटेड को जीत मिली. जनता दल यूनाइटेड के रामधनी सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के शिव शंकर सिंह को हराया था. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के आलोक कुमार रहे थे.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1UDAY PRATAP SINGHBahujan Samaj Party470652564732124.35
2RAKESH KUMAR SINGHLok Jan Shakti Party1690781169888.74
3BASHISTH SINGHJanata Dal (United)553513295568028.66
4SANTOSH KUMAR MISHRAIndian National Congress590177465976330.76
5NARAD SETHRashtra Sewa Dal1161311640.6
6MOHAMMAD SHAKIL ANSARISanyukt Vikas Party37433770.19
7RAVI PATELRashtrawadi Janlok Party (Satya)24522470.13
8VINDHYACHAL DEVIBhartiya Sablog Party64036430.33
9SHAILESH KUMARBharatiya Aam Awam Party40904090.21
10SANJAY CHOUBEYRashtriya Jaihind Party23042340.12
11SIMA KUMARIJan Adhikar Party (Loktantrik)14872615130.78
12SAURABH TIWARIBhartiya Lokmat Rashtrwadi Party48304830.25
13ARVIND KUMAR SINGHIndependent1436714430.74
14KAMALA SINGHIndependent1016010160.52
15DEEPAK KUMARIndependent64706470.33
16NEERAJ SHUKLAIndependent1594015940.82
17PARAMHANS TIWARIIndependent89608960.46
18RAMASHANKAR TIWARIIndependent71707170.37
19RINKU KUMARIIndependent1560015600.8
20LAL DHARI SINGHIndependent89408940.46
21NOTANone of the Above70547090.36

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here