दिनारा से राजद के विजय मंडल को मिली जीत, जयकुमार सिंह तीसरे नंबर पर

रोहतास जिले का दिनारा विधानसभा सीट बिहार की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है. इस सीट पर जदयू, राजद एवं एलजेपी में सीधा मुकाबला हुआ. दिनारा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री रहे जयकुमार सिंह तीसरे स्थान पर आ गए. महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी विजय मंडल ने 8228 वोटों से जीत हासिल की. जबकि एलजेपी के राजेंद्र सिंह दूसरे स्थान एवं जदयू के जयकुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि दिनारा विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 56.35 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें 300408 मतदाताओं में से 169270 वोटरों ने मतदान किया.

Ad.

दिनारा विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के जय कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने रोमांचक मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह को 2,691 मतों के अंतर से हराया था. जय कुमार सिंह को चुनाव में फीसदी वोट मिले जबकि राजेंद्र प्रसाद सिंह को 41.2 फीसदी वोट हासिल हुए. इस सीट पर 17 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 8 निर्दलीय उम्मीदवार थे. तीसरे स्थान पर शिवसेना के बिनोद कुमार चौबे रहे थे. 

जीत के बाद विजय मंडल

1990 के बाद दिनारा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो 1980 और 1985 में लगातार 2 चुनावों में शिकस्त खाने के बाद रामधनी सिंह ने जोरदार वापसी की और 1990 से लगातार 4 बार विधायक चुने गए. वह 1990 और 1995 में जनता दल के टिकट पर तो 2000 और फरवरी 2005 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधानसभा में पहुंचे. हालांकि, नवंबर 2005 में हुए चुनाव में रामधनी सिंह को फिर से हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें बहुजन समाज पार्टी की सीता सुंदरी देवी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि यह मुकाबला कांटे का रहा था और बसपा उम्मीदवार को महज 884 मतों के अंतर से जीत मिली थी.

2010 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने फिर से वापसी की और पार्टी के कद्दावर नेता जय कुमार सिंह ने इस बार राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर मैदान में उतरीं सीता सुंदरी देवी को 16 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. जय कुमार सिंह की दिनारा से पहली जीत रही.   

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1JAI KUMAR SINGHJanata Dal (United)270092432725216
2RAJENDRA PRASAD SINGHLok Jan Shakti Party510252885131330.13
3RAJESH SINGHRashtriya Lok Samta Party18297711836810.79
4VIJAY KUMAR MANDALRashtriya Janata Dal589216205954134.97
5ARUN KUMAR SINGHJan Adhikar Party (Loktantrik)89689040.53
6JOKHU PASWANBahujan Mukti Party41234150.24
7RAJENDRA SAHShoshit Samaj Dal28212830.17
8RAMESAR NONIYARashtriya Janwadi Party (Socialist)44604460.26
9SATYENDRA AMRTY KATYAYANRashtrawadi Janlok Party (Satya)30333060.18
10SITA SUNDARI KUMARIRashtriya Janshakti Party (Secular)18041840.11
11SUNANDA SINGHBhartiya Sablog Party30913100.18
12AJAY KUMAR SINGHIndependent84118420.49
13ANIL KUMAR SINGHIndependent1163211650.68
14ARBIND KUMAR PANDEYIndependent91549190.54
15NIRANJAN KUMAR RAYIndependent1566115670.92
16BHUPESH SINGHIndependent1430114310.84
17MRITUNJAY PANDEYIndependent1011110120.59
18RAJESH KUMAR RAMIndependent1677416810.99
19HARENDRA SINGHIndependent81318140.48
20NOTANone of the Above1522515270.9
rohtasdistrict:
Related Post