बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के दो विषयों की परीक्षा का समय बदला गया, आप भी देख लें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 के तहत निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है. यह बदलाव विभाग विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों एनआरबी और एमबी विषय की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है. सम्बंधित विषय से जुड़े परीक्षार्थियों के लिए ये जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है.

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले इन विषयों के लिए जारी किये कार्यक्रम के तहत 14.02.2019 को ही दोनों विषयों की परीक्षाएं प्रथम पाली में होनी थीं. जिसका समय 9 :30 से 12 : 45 था. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब इन विषयों की परीक्षाएं 14.02.2019 को प्रथम पाली में एनआरबी (NRB) की परीक्षा 9 :30 बजे पूर्वाहन से 11:15 पूर्वाहन तक और 16.02.2019 को द्वितीय पाली में एमबी (MB) की परीक्षा 1:45 बजे अपराहन से 3:30 बजे अपराहन तक होगी.

फाइल फोटो

परीक्षा समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों विषयों की परीक्षा पहले एक ही साथ ली जाती थी. ये दोनों विषय 50-50 पूर्णांकों के हैं. इन विषयों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका, ओ.एम.आर शीट दी जाती है. एनआरबी (NRB) और एमबी (MB) विषय के विषय कोड अलग-अलग हैं. ऐसी स्थिति में दोनों विषयों के विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका और ओएमआर उत्तर-पत्रक साथ देने पर कुछ परीक्षार्थियों द्वारा गलती से एनआरबी की उत्तरपुस्तिका में एमबी और एमबी की उत्तरपुस्तिका में एनआरबी का उत्तर अंकित किया जा सकता है.

ऐसे में गलत कोड या उत्तर अंकित करने वालो परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में गड़बड़ी हो सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के हित में यह फैसला लिया है कि दोनों विषयों की परीक्षाएं अलग- अलग पालियों में ली जाएं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here