बिहार बोर्ड ने जारी की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2021 की तिथि, देखें पूरी डेटशीट

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान बुधवार को कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी, जबकि 2 से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा का आयोजन होगा।

Ad.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी। इंटर प्रैक्टिकल नौ से 18 जनवरी तक होगा। सभी स्कूल और कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। वहीं, मैट्रिक के ऐच्छिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2021 तक ली जाएगी। इंटर परीक्षा के विषय पैटर्न में बदलाव किया गया था। बदले पैटर्न पर ही परीक्षा होगी। अगर छात्र तीन मुख्य विषय में से किसी एक में फेल हो जाते हैं तो छात्र अतिरिक्त विषय को संबंधित मुख्य विषय से बदल सकते हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का शेड्यूल

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वहीं दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिख नहीं सकते उनके लिए लेखक रखने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 का शेड्यूल

बता देें कि साल 2020 में कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी और कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से 13 फरवरी तक किया गया था।

rohtasdistrict:
Related Post