बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, तीनों संकाय में छात्राएं टॉपर, यहां देखें नतीजे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट 2021 का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में इस बार कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है. तीनों संकाय में पहले स्‍थान पर छात्राएं रही हैं. आर्ट्स में आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा मधु भारती एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र कैलाश कुमार संयुक्त टॉपर बने हैं. दोनों को 463 अंक मिले हैं. कॉमर्स में एसएन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की छात्रा सुगंधा कुमारी टॉपर बनी है. सुगंधा को 471 अंक मिले है. साइंस में श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिहारशरीफ की छात्रा सोनाली कुमारी टॉपर बनी है. उनको 471 अंक मिले हैं.

विद्यार्थी अपना रिजल्‍ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.inbiharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्‍यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में 12 वीं का रिजल्‍ट राज्‍य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहे. आपको बता दें कि कोरोना काल के बावजूद बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष आर्ट्स में  77.97 प्रतिशत, वाणिज्य में 91.48, साइंस में 76.28 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. कुल 13 लाख 40 हजार 950 विद्यार्थी में कुल 10 लाख 45 हजार 950 उतीर्ण हुए हैं. जिसमें 3 लाख 61 हजार 597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 5 लाख 42 हजार 993 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं एक लाख 41 हजार 352 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post