रोहतास में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ इंटर वार्षिक परीक्षा, पांच निष्कासित

बिक्रमगंज में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम

रोहतास जिले के 60 केंद्रों पर सोमवार से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराया गया. परीक्षा केंद्रों पर गेट के पास ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई वहीं उनकी गहन जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया गया. इस दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ मानवेंद्र कुमार राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आनंद विजय, तीनों अनुमंडल के एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया.

Ad.

पहली पाली में विज्ञान के परीक्षार्थी फिजिक्स व दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों ने राजनीति शास्त्र तथा वोकेशनल कोर्स के छात्र- छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा दी. सुबह साढ़े नौ बजे से परीक्षा प्रारंभ होने के कारण परीक्षार्थी आठ बजे से ही अपने केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे. मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी व कर्मियों द्वारा सघन तलाशी लिए जाने के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ले परीक्षा समिति की ओर से जारी सख्त गाइडलाइंस का असर भी पहले दिन दिखा. अधिकांश परीक्षार्थी चप्पल पहनकर पहुंचे थे. हालांकि ठंड को देखते हुए परीक्षा समिति ने राहत देते हुए जूता- मोजा पहनकर परीक्षा देने जाने पर लगी रोक हटाए जाने के बाद परीक्षार्थियों को राहत मिली.

डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि जिले में पहले दिन कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिसमें पहली पाली में अल्पसंख्यक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर से दो, बिक्रमगंज के इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज व डॉ. नागेंद्र झा महिला कॉलेज तथा शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय सासाराम से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. वहीं 36566 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 540 अनुपस्थित रहे. जिसमें पहली पाली में 18865 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 212 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 17701 परीक्षार्थी शामिल हुए व 328 अनुपस्थित रहे.

कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर 80 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 16 गश्ती दल व 9 जोनल सह उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. किसी केंद्र पर एक तो किसी पर दो दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. महिला परीक्षार्थी वाले केंद्र पर महिला दंडाधिकारी, सुरक्षाकर्मी व वीक्षक को लगाया गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है. जिस केंद्र पर कदाचार के मामले पाए जाएगे वहां की परीक्षा रद कर केंद्रधीक्षक समेत अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

13 फरवरी तक होने वाली परीक्षा में 54 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें 27511 छात्र व 26489 छात्राएं शामिल है. इसके लिए सासाराम में 33, डेहरी में 15 तथा बिकरमगंज में 12 केंद्र बनाए गए हैं. बिक्रमगंज में सिर्फ महिला परीक्षार्थियों के लिए केंद्र है. जिले में चार परीक्षा केंद्रों को आदर्श बनाया गया है, जहां पर शौचालय, पेयजल की सुविधा के साथ-साथ केंद्र को गुब्बारा व फूलों से सजाया गया है. जिन परीक्षा केंद्रों को आदर्श बनाया गया है, उसमें सासाराम के रोहतास महिला कॉलेज, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल लालगंज, राजेंद्र विद्यालय कुराईच तथा एएस कॉलेज बिक्रमगंज शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here