बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, रोहतास के छात्र ने किया टॉप, ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड टॉपर संदीप कुमार

बिहार बोर्ड मैट्रिक बोर्ड 2021 का रिजल्ट सोमवार को डिजिटल तरीके से जारी हो गया. सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी किए. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद थे. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा पूजा कुमारी एवं शुभ दर्शिनी और रोहतास के बलदेव हाई स्कूल दिनारा के संदीप कुमार शामिल है. तीनों विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से 484 अंक प्राप्त हुआ है. इस साल दसवीं का रिजल्ट 78.17 फीसदी रहा है.

कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के चलते परिणाम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि वेबकास्टिंग के जरिए कार्यक्रम दिखाया गया. इस वर्ष 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 12,93,054 पास हुए. जिसमें फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com , biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर जारी किया गया है. जो परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे. वो अब अपना रिजल्ट यहाँ से चेक कर सकते हैं. उन्हें अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्वयं का अनुक्रमांक और जन्म तिथि की आवश्यकता है. इसी के माध्यम से वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here