बिहार बोर्ड मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा रद्द, सुबह पेपर हुआ था लीक

मैट्रिक की परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकलते परीक्षार्थी

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा की सामाजिक विज्ञान विषय की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है. शुक्रवार की सुबह परीक्षा से पहले ही इस विषय का पेपर लीक हो गया था. इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है. दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी के नियमों के साथ इस बार की परीक्षा हो रही है. इस वजह से दो पालियों में व्यवस्था की गई है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आज प्रथम पाली में रद्द की गई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा को दोबारा 8 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को समाजिक विज्ञान के प्रथम पाली में 8 लाख 46 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले की पूरी जांच की गई है. जांच में पता चला कि सामाजिक विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा के क्रम में एक प्रश्न पत्र, जिसका क्रमांक-111-0470581 था, के परीक्षा अवधि शुरू होने के पूर्व किसी अन्य व्यक्ति के व्हाट्सएप पर भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई. इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मामले की जाँच कराई गई. जाँच में स्पष्ट हुआ कि यह प्रश्न पत्र, जिसका क्रमांक-111-0470581 है. जो जमुई जिले में भेजा गया था. इस मामले की पूरी जाँच करने हेतु जमुई डीएम एवं एसपी को निदेशित किया गया. जमुई डीएम एवं एसपी के द्वारा इस मामले की जांच कराई गई है. संयुक्त जांच के बाद प्रतिवेदन बोर्ड को भेजा गया. यह प्रश्न पत्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा ब्रांच में रिजर्व (सुरक्षित) के रूप में रखा गया था. आज सुबह परीक्षा शुरू होने के पूर्व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा से इस प्रश्न पत्र को निकाले जाने एवं इसका फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजे जाने की संभावना ज्ञात हुई है.

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया है तथा पुलिस द्वारा इस मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है. प्रारंभिक जांच में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा के संविदा कर्मी विकास कुमार की संलिप्तता परिलक्षित हुई है तथा इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा के तीन अन्य बैंक कर्मियों शशिकांत चौधरी, अजीत कुमार एवं अमित कुमार सिंह द्वारा घोर लापरवाही भी प्रतिवेदित हुई है. पुलिस द्वारा इसकी गहन जांच की जा रही है. जांच के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि जमुई जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा के संविदा कर्मी विकास कुमार आज परीक्षा शुरू होने के पूर्व अपने मोबाइल से अपने एक संबंधी, जो इस मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित है, उसे व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजा गया था. साथ ही इसके अलावे अन्य किसको प्रश्न पत्र भेजा. इसकी जांच चल रही है और पुलिस द्वारा विस्तृत अनुसंधान के उपरांत ही इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति के निर्दश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. जो भी सरकारी या निजी व्यक्ति इस कार्य में सम्मलित पाए जाएंगे, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी प्रावधानों के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here