रोहतास: छात्रों व जीविका दीदियों के बीच वितरण होगा मुख्यमंत्री का संदेश

बिहार दिवस को लेकर मुख्यमंत्री के संदेश को जिले के हर घर तक पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री के संदेश का पीडीएफ मुद्रित कराकर बिहार दिवस के पहले जीविका दीदी व विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच वितरण कराने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संदेश पत्र को जीविका की दीदियां एवं छात्रों को शीघ्र उपलब्ध कराएं.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जा रहा है. जिले में जीविका की दीदियां 2,75,069 तथा 5,66000 विद्यार्थियों को पत्र पंपलेट के माध्यम से पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि पत्र व पंपलेट के माध्यम से समयानुसार घर पर संदेश पहुंच जाएगा. बैठक में डीईओ संजीव कुमार, जीविका के डीपीएम, सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी बिपिएम मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here