रोहतास में प्रभातफेरी से होगा बिहार दिवस का आगाज, शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

22 मार्च को बिहार दिवस के दिन रोहतास में जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रशासन द्वारा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह में सात बजे सासाराम रेलवे स्टेशन से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक प्रभात फेरी से बिहार दिवस का आगाज होगा. इसमें प्रशासनिक अधिकारी से लेकर आम शहरवासी शामिल होंगे.

इसके बाद सुबह आठ बजे पदाधिकारियों के बीच धीमी गति साईकिल प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर एवं स्पुन रेस का आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे छात्र-छात्राओं के साथ खो-खो एवं कबड्डी मैच होगा. वहीं इसी दिन संध्या 6.30 बजे से सासाराम शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम आनन्या मिश्रा, भोजपुरी गायक अंकुश राजा, सारेगामा फेम सुरंजन राजवीर व भोजपुरी गायक राकेश सानु समेत अन्य स्थानीय कलाकारों की उपस्थिति होगी, जो गीत-संगीत व लोकगीत से अपनी जलवा को बिखेरेंगे.

कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. मौके पर डीएम व एसपी जिलेवासियों को संबोधित करेंगे. इसके अतिरिक्त स्कूलों में कबड्डी, बैडमिटन खेलकूद प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बिहार दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में रोशनी से साज सजावट को लेकर भी आावश्यक दिशा निर्देश दिए है.

इसके अलावे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल (बालिका अंडर14/17/19) प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में किया गया है. उक्त प्रतियोगिता मे राज्य के कई जिलों की 600 बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि बिहार दिवस को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम के साथ-साथ लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में एक साथ जानकारी दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here