नौहट्टा से पटना तक जल्द शुरू होगी सरकारी बस सेवा : राज्य परिवहन मंत्री

नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय से पटना के लिए अब राज्य परिवहन निगम की दो बसखुलेंगी. जिससे यहां के लोग जिला मुख्यालय सासाराम होते हुए राज्य की राजधानी पटना कम किराया एवं कम समय में पहुंच सकेंगे.

जिले का सुदूरवर्ती प्रखंड होने के चलते यहां के लोगों को पटना जाने में कई घंटे लगता था, अब यह सफर आसान हो जाएगा. कम किराये पर भी लोग पटना पहुंच सकेंगे. राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने शुक्रवार को स्थानीय सभागार में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बातें कही.

उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के प्रति नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है. जो विकास 70 वर्ष में नहीं हो पाया था. उससे अधिक नीतीश कुमार के शासनकाल में पंद्रह वर्षों में हुआ है. बिहार के हर कोने में विकास की किरण पहुंच चुकी है. बाढ़ और सुखाढ से प्रदेश के किसान परेशान रहते थे. आज बिजली की समस्या का समाधान हो जाने से असिंचित क्षेत्र में भी सुखाड़ की समस्या में कमी आईं है.

साथ ही उन्होंने कहा कि, कैमूर पहाड़ी की समस्या पर भी सदन में चर्चा होने की बात बताई. कहा कि वहां भी सरकार सड़क, पेयजल, बिजली की समस्या का समाधान बहुत जल्द करेगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here