त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संझौली व दावथ प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार की अपेक्षा नामांकन का पर्ची दाखिल करने के लिए शुक्रवार को भीड़ अधिक रही. दूसरे दिन दावथ में 90 एवं संझौली में 47 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि दोनों प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. दावथ निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि दावथ में दूसरे दिन मुखिया पद के लिए दो, बीडीसी पद के लिए आठ, सरपंच के लिए तीन, पंच पद के लिए 22, वार्ड पद 55 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पदों के लिए पांच काउंटर बनाए गए है.
जबकि संझौली प्रखंड में मुखिया पद के लिए चार, सरपंच पद के लिए दो, बीडीसी पद के लिए चार, पंच पद के लिए पांच, वार्ड सदस्य के लिए 32 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं एनआर कटवाने वालों में दावथ से दो एवं संझौली से तीन लोग शामिल है. दूसरे दिन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रखंड मुख्यालय पर काफी भीड़ हुई. कोरोना काल मे प्रत्याशी भीड़ से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोविड-19 जांच सेंटर बनाया गया है.
बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में संझौली और दावथ के जिला परिषद सदस्य के लिए दूसरे दिन छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. संझौली से दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार सिन्हा, अमित कुमार एवं अनिल कुमार ने नामांकन किया. तो दावथ से रिंकी कुमारी एवं प्रभावती देवी ने नामांकन किया. वही शुक्रवार को संझौली प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद हेतु विनोद कुमार सिंह, बंदना राज व राकेश सिंह तथा दावथ प्रखंड से मानती मौर्या व शांति देवी ने एनआर कटवाया.