डेहरी बीएमपी दो में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

बीएमपी दो व महिला बटालियन के कमांडेंट स्‍वप्‍ना जी मेश्राम का स्वास्थ्य जांच

बिहार पुलिस सप्ताह 2021 कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डेहरी के बीएमपी दो में पुलिसकर्मियों के लिए मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बिहार सैन्य पुलिस दो और महिला बटालियन सासाराम के कमांडेंट सहित पुलिसकर्मियों ने भी स्वास्थ्य जांच कराई. इसका उद्घाटन बीएमपी दो व महिला बटालियन के कमांडेंट स्‍वप्‍ना जी मेश्राम किया. उन्होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य सबसे बड़ी पूंजी है. खासकर पुलिसकर्मियों का स्‍वस्‍थ रहना तो और भी जरूरी है. लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए उन्‍हें स्‍वस्‍थ रहना चाहिए. इस मेडिकल जांच शिविर में कमांडेंट ने अपनी भी जांच कराई.

इस मेडिकल जांच शिविर में आंख, ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई. कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि आज मेडिकल कैंप में विशेषकर महिला पुलिस कर्मियों की जांच करा दवा दी जा रही है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जांच शिविर में डॉ पूजा कुमारी, सीके आनंद, डॉ अर्पणा ने पुलिसकर्मियों की जांच की.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here