पूरा हुआ पौधारोपण का ‘मिशन 2.51 करोड़’, रोहतास में लगे 27 लाख पौधे

पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को शहर से गांव तक विभिन्न संगठनों द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पृथ्वी दिवस मनाया. इस दौरान लोगों ने पौधा लगा जल, जंगल, जीवन व जमीन को बचाने का संकल्प लिया. वन विभाग की ओर से वन महोत्सव आयोजित कर जल जीवन हरियाली के अंतर्गत मिशन 2.51 करोड़ का समापन सासाराम के बुढ़न स्थित संत अन्ना उच्च विद्यालय में किया गया, जहां पर डीएम पंकज दीक्षित, डीएफओ प्रद्युम्न गौरव, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी व स्कूल से जुड़े लोग मौजूद थे.

सासाराम के संत अन्ना उच्च विद्यालय में आयोजित मिशन 2.51 का समापन कार्यक्रम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जल व जंगल का नाता जीवन से जुड़ा है, इसे बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है. केवल सरकार के भरोसे इसे नहीं किया जा सकता है. जल-जीवन, हरियाली मिशन तभी सफल होगा, जब लोग अपने दायित्व के प्रति जागरूक होंगे. इसी उद्देश्य से मिशन ढ़ाई करोड़ के तहत पूरे जिले में इस बार 27 लाख पौधे लगाए गए. इसके तहत शिक्षण संस्थानों से ले दफ्तरों व निर्दिष्ट अन्य स्थलों पर पौधारोपण कराया जा रहा है. अभियान से जुड़े 11 सूत्री संकल्पों से भी अवगत कराया गया.

Ad.

इसके अलावा डीईओ कार्यालय में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ आनंद विजय, केशव प्रसाद, बीईपी के जियाऊल हक समेत अन्य उपस्थित थे.

सासाराम के संत अन्ना उच्च विद्यालय में आयोजित मिशन 2.51 का समापन कार्यक्रम में मौजूद वनरक्षक

फजलगंज स्थित एनसीसी लाइन एरिया में लगभग डेढ़ सौ पौधे लगाए हैं. इस अवसर पर कर्नल संदीप भाटिया, डीएवी पब्लिक स्कूल केप्राचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार, रवि भूषण पांडेय, एसपी जैन कॉलेज की अतिबला सिंह, रोहतास महिला कॉलेज की डॉ. सावित्री सिंह, श्रीशंकर कॉलेज के डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.

rohtasdistrict:
Related Post