रोहतास के पतलुका मध्य विद्यालय राज्य स्तर पर पुरस्कृत, प्रधानाध्यापक को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित; 66125 विद्यालयों में मिला है चौथा स्थान

स्वच्छ विद्यालय-2021 में चयनित 26 विद्यालयों को गुरूवार को पटना के होटल लेमन ट्री में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. जिसमें रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय पतलुका को भी राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है. कार्यक्रम में उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह को यह पुरस्कार शिक्षा मंत्री विजेंद्र चौधरी के हाथों दिया गया. मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

बता दें कि बिहार सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत की है. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021 के लिए प्रतियोगिता में 66125 विद्यालयों ने आवेदन किया था. जिसमें पूरे राज्य के 26 विद्यालयों ने टॉप किया. इसमें रोहतास जिले से एक मात्र विद्यालय, मध्य विद्यालय पतलुका का चयन हुआ. जिसने बेहतर प्रदर्शन किया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना की तरफ से की गई रैंकिग में इस विद्यालय को फाइव स्टार रेटिंग के साथ 98 अंक मिला है. सभी 26 टॉप विद्यालयों को प्रमाण पत्र व 50-50 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिला है. पुरस्कार राशि संबंधित स्कूलों के विकास पर खर्च होगी.

मध्य विद्यालय पतलुका

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत होना विद्यालय के लिए गर्व की बात है. इसका श्रेय शिक्षकों, बच्चों एवं विभागीय व जिला प्रशासन के अधिकारियों को जाता है. उन्होंने बताया कि ज्ञात हो कि विभिन्न बिदुओं पर किया गया सर्वेक्षण स्वच्छ पुरस्कार को लेकर आवेदक विद्यालयों में पर्याप्त जल की उपलब्धता, छात्र-छात्रा के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, साबुन से हाथ धुलाई कार्य, परिचालन व रखरखाव, सुरक्षा, क्षमता संवर्धन, सामुदायिक सहभागिता, व्यवहार परिवर्तन सहित विभिन्न बिदुओं पर मूल्यांकन के साथ अंक और स्टार रैंकिग की गई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post