बिक्रमगंज बीडीओ से मारपीट मामले में आरोपित बीडीसी पति डेहरी से गिरफ्तार

फाइल फोटो: बिक्रमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते बीडीओ

रोहतास जिले बिक्रमगंज बीडीओ से मारपीट करने और सरकारों कार्य में हस्तक्षेप करने के मामले के नामजद आरोपित मंटू कुमार सिंह को बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने डेहरी पुलिस के सहयोग से डेहरी से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति काराकाट प्रखंड के एक बीडीसी सदस्य का पति बताया जाता है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बीडीओ अमित प्रताप सिंह के मुताबिक कि शुक्रवार को करीब एक बजे उनके कक्ष में बीडीसी पति मंटू यादव आये और उनके मद से हुए कार्य का एमबी बुक करवाने का दबाव बनाने लगे. जब बैठने को कहा गया तो टेबल पर रखे कागजात को फेंक दिया और गाली गलौज शुरू कर दी थी. विरोध करने पर बीडीसी पति ने मारपीट भी की थी.

मामले में बीडीओ ने बिक्रमगंज थाने में बीडीसी पति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, जोन्ही पंचायत की बीडीसी ने भी थाने में बीडीओ पर कई आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का थाने में आवदेन दिया था. पुलिस मामले के जांच में जुटी है.

rohtasdistrict:
Related Post