रोहतास: स्कॉर्पियो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक की मौत, हेलमेट नहीं पहने होने से सिर में लगी गंभीर चोट

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात सासाराम-आरा स्टेट हाईवे पर कस्तर महादेव के समीप स्कार्पियो और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान प्रियरंजन के रूप में की गई है, जबकि घायल का नाम कृष्णा कुमार बताया जा रहा है.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक दो टुकड़े में टूट गई. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है. वहीं रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताते हैं कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, इस कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी और अत्यधिक रक्त श्राव के कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line