बिक्रमगंज: जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों ने लोगों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी, लोगों ने सुनाई समस्याएं; डीएम ने सभी पंचायतों में जीविका भवन बनाने का दिए निर्देश

रोहतास जिला अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को सुलभ कराने उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव के लिए बुधवार को बिक्रमगंज के मरौना पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जहां अधिकारियों के साथ पहुंचे डीएम नवीन कुमार ने लोगों से किया. कार्यक्रम में लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा लगाए गए संवाद काउंटर पर भी लोगों ने आवेदन जमा किए.

कार्यक्रम के दौरान जिले में चल रही सरकार की योजनाओं के बारे में भी जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा लोगों को बताया गया. डीडीसी शेखर आनंद ने ग्रामीण विकास योजनाओं आवास योजना और मनरेगा समेत अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने राजस्व से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. सिविल सर्जन केएन तिवारी ने स्वास्थ्य योजनाओं व टीका अभियान की जानकारी दी. जिला कल्याण पदाधिकारी ने ओबीसी के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. डीईओ, जीविका के डीपीएम आदि ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी दी.

मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी डीएम के समक्ष अपनी बात रखी. तालाब की सफाई के बारे में एक मुखिया के सवाल के जवाब में डीएम ने माइनर एरिगेशन को निर्देशित करते हुए कहा कि जल स्रोत का सर्वे किया जाए, ताकि उसको अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके. मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय प्रकाश ने डीएम से सफाई कर्मियों के 6 माह के वेतन भुगतान पर सवाल उठाया तो डीएम ने बताया कि एक सप्ताह में समस्या का निदान कर दिया जाएगा.

डीएम ने सभी पंचायत में जीविका दीदी के लिए जीविका भवन बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए सीओ को निर्देशित किया. कार्यक्रम में कई योजनाओं के लाभुकों को डीएम व डीडीसी ने चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन बिक्रमगंज एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने किया. मौके पर जिले एवं प्रखंड के संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post