बिक्रमगंज: नहर में कचरा डंप करने से एक दर्जन गांव में पटवन के लिए नहीं पहुंचा पानी तो किसानों ने किया सड़क जाम, मिला 24 घंटे का आश्वासन

रोहतास जिले के बिक्रमगंज से होकर गुजरने वाले केसठ रजवाहा को अतिक्रमणमुक्त कराने तथा उसकी साफ-सफाई को लेकर लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों ने सोमवार को शहर के तेंदुनी चौक जाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि नगर परिषद क्षेत्र से गुजरने वाले नहर में कचरा डंप करने से एक दर्जन गांवों में रजवाहा का पानी नहीं पहुंच रहा है. जिससे खरीफ फसल की बुआई नहीं हो पा रही है.

किसानों के अनुसार इस रजवाहा से तेंदुनी, पसगीतिया, सलेमपुर समेत एक दर्जन गांवों के खेत सिंचित होता है. लेकिन इस रजवाहा में नगर परिषद का कूड़ा डंप किए जाने के कारण नहर का प्रवाह कम हो गया है, जिससे खेतों तक पानी पहुंच नहीं पा रहा है. बिक्रमगंज तेंदुनी चौक के पास से गुजरने वाली नहर चौक से जैसे ही आगे की ओर बढ़ती है वैसे ही अतिक्रमण दिखने लगता है. नहर के बड़े हिस्से में स्थानीय लोग व दुकानदार प्रतिदिन कचरा डालकर नहर को भर रहे है.

नहर में कचरा डालने और अतिक्रमण के कारण पानी नीचे तक नहीं पहुंचने से नाराज किसानों ने तेंदुनी चौक पर बवाल काटा. प्रशासन एवं सिंचाई विभाग द्वारा नहर में कचरा सफाई और अतिक्रमण को 24 घंटे में हटाने के आश्वासन पर किसानों ने जाम खत्म किया. किसान नेता श्रीनिवास सिंह यादव ने कहा कि बारिश नहीं होने एवं नहर में कम पानी से किसान त्रस्त है और नहर में जो पानी आया भी है वो कचरा भरा होने के कारण खेतों तक नहीं पहुंच रहा है, जिससे खरीफ की रोपनी प्रभावित हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here