रोहतास जिले बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग सिकरिया पुल के समीप काव नदी में बुधवार को डूबने से बाप-बेटे की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिक्रमगंज शहर के गोसाई मुहल्ला निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार सोनी एवं पुत्र 16 वर्षीय अनुमोल कुमार सोनी है. बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटे दोपहर में शौकिया तौर पर काव नदी में मछली मार रहे थे.
इसी क्रम में पहले बेटा अनमोल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बेटे को डूबता देख संजय सोनी उसे बचाने के लिए गए, लेकिन बेटे को बचाने की कोशिश में वो भी डूब गए. नदी किनारे खेलते बच्चों ने इन्हें डूबता देखा और शोर मचाया. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने गोताखोर बुलाया. गोताखोरों की सहायता से पहले बाप फिर बेटे का शव निकाला गया.
पुलिस ने दोनों शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. बिक्रमगंज के गोसाई मुहल्ले में मृतकों के घर जब मौत की सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया. संजय सोनी दो बेटे और दो बेटी के पिता थे. उनकी बिक्रमगंज में कपड़े की दुकान है. घर में एक साथ दो मौत के बाद कोहराम मच गया.