गुप्तेश्वर गुप्ता बने बिक्रमगंज नगर परिषद के सभापति

बिक्रमगंज नगर परिषद सभागार में बुधवार को हुए चुनाव में गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने नगर परिषद के अध्यक्ष चुने गए. चुनाव के दौरान 27 वार्ड पार्षदों में से 22 वोट देने के लिए उपस्थित हुए. वहीं पांच वार्ड पार्षद सदन की विशेष बैठक में उपस्थित नहीं हुए. सदन में उपस्थित 22 पार्षदों ने निर्विरोध गुप्तेश्वर को नगर परिषद अध्यक्ष चुन लिया.

इनको पद गोपनीयता की शपथ पर्यवेक्षक एडीएम अनिल कुमार पांडेय की उपस्थिति में डीसीएलआर मधुसूदन ने दिलाया. इस दौरान बिक्रमगंज नगर परिषद में काफी नाटकीय माहौल रहा. छह माह पहले पूर्व मुख्य पार्षद रमनवाज अविश्वास प्रस्ताव में पराजित हो गए. लेकिन नगर परिषद की नियमावली का हवाला देते हुए नगर विकास आवास विभाग द्वारा इनके अविश्वास को गलत तरीके से पेश करने पर रोक लगा दी.

इस तरह से एक बार फिर रमनवाज ही सभापति बन गए. जिसके बाद लगभग 15 दिन पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जिनमें रवनाज पराजित हो गए और नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बुधवार को कराया गया. जिनमें गुप्तेश्वर गुप्ता को सभापति पद के निर्वाचित किया गया. बताते चलें कि पूर्व में गुप्तेश्वर गुप्ता उपाध्यक्ष रह चुके थे. मौके पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here