रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के वार्ड नंबर पांच में नवविवाहिता के शव को घर में बंद कर ससुराल वाले फरार हो गए। बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर शव को लगभग 20 घंटे बाद निकाला गया। दुधमुहे बच्चे के द्वारा मुखाग्नि दी गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि कोआथ निवासी किशोर चौधरी की पुत्री अर्चना कुमारी की शादी कोआथ नगर के ही डिलिया निवासी स्वर्गीय महेंद्र कुमार चौधरी के पुत्र रविशंकर कुमार के साथ 2021 मे शादी हुई थी। रविशंकर मुंबई में रेलवे के ड्राइवर है। अर्चना की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला।
इधर मृतका के पिता ने दर्ज एफआईआर में सास ललिता देवी, ननद रिया कुमारी और मामा शैलेन्द्र चौधरी, विवाहित ननद पूजा कुमारी व प्रियंका कुमारी पर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री अर्चना कुमारी के गले मे दुपट्टा से फंदा लगाकर हत्या कर दिए है। वहीं पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सास, ननद व घोसिया खुर्द गांव निवासी शैलेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
ससुराल पक्ष का कहना है कि विवाहिता ने घर का दरवाजा बंद कर खुद से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बाद में घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव ससुराल वालों को ही सौंप दिया। परंतु मायके वालों द्वारा हत्या का आरोप और गिरफ्तारी के बाद ससुराल वाले शव को छोड़ कर फरार हो गए।
आज शव से दुर्गंध आने पर मुहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद मायके वालों एवं पुलिस की मौजूदगी में सात माह के दुधमुंहे बच्चे ने विवाहिता को मुखाग्नि दी। मृतका का पति रविशंकर मुंबई में रेलवे का ड्राइवर है। घटना की सूचना के बाद वह मुंबई से चला है।