बिक्रमगंज: शराब के नशे में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की फिराक में था युवक

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बड़ी बात है कि गिरफ्तार युवक शराब के नशे में था. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास एक अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में वहां संदिग्ध अवस्था में है.

सूचना पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास छापेमारी कर तेंदुनी निवासी गोलू कुमार को एक देशी रिवाल्वर एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि भी पाई गई.

एसपी ने कहा कि उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा बताया गया कि किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में ये अपने अन्य साथियों का इंतजार वहां पर कर रहा था. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line