रोहतास: ड्रग का सेवन करते दो नशेड़ी गिरफ्तार, तलाशी में ड्रग इंजेक्शन, नीडल व सिरिंज भी बरामद

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके तेंदुनी चौक के पास से पुलिस ने दो लोगों को ड्रग का करते रंगे हाथ पकड़ा है. उनके पास से प्रतिबंधित मादक व नशीली पदार्थ भी बरामद किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में शराब के साथ पुलिस ड्रग सेवन के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है.

बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास जुटे कुछ नशेड़ी ड्रग का सेवन कर रहे है. जिसके बाद बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी कर तेंदुनी चौक के पास से धारुपुर निवासी अमित कुमार व अभिषेक कुमार को नशा का सेवन करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से ड्रग, 0.6 एमजी का आठ ऐंप्‍यूल ब्यूप्रेनोर्फिन, नौ ऐंप्‍यूल फेनिरामाइन मैलेट, सात निडिल व एक सिरिंज बरामद किया गया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ कर ड्रग के धंधेबाजों पर छापेमारी की तैयारी रोहतास पुलिस कर रही है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post