डीडीयू जंक्शन पर महिला यात्री ने दिया बच्ची को जन्म, अनुग्रह नारायण रोड जा रही थी महिला

गाड़ी संख्या 02802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम स्पेशल से बुधवार को सुबह 9:42 बजे अनुग्रह नारायण स्टेशन जा रही महिला यात्री अनु देवी का प्रसव पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ही हो गया. उसने बच्ची को जन्म दिया. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अनु देवी अपने पति गजेंद्र सिंह के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नई दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एस 6 कोच में अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन जाने के लिए सवार हुई थी. महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर उसके पति ने ट्रेन में चल रहे टीटीई को इसकी सूचना दी.

डीडीयू रेलमंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि टीटी अशोक कुमार द्वारा कंट्रोल को सूचित किया गया कि कोच S-6 में एक महिला यात्री अनु देवी को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है. सूचना के आधार पर तत्काल S-6 से, जो कि आरपीएफ पोस्ट के सामने था, प्रसव पीड़ित महिला को सावधानीपूर्वक उनके सहयोगियों के साथ उतारकर आरपीएफ चेंजिंग रूम में लाया गया और इसी दौरान डॉक्टर को  सूचना दे दी गई थी. मंडल रेल हॉस्पिटल में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉक्टर लवली सिंह अपने टीम के साथ आरपीएफ पोस्ट / डीडीयू के महिला चेंजिंग रूम पहुंचे. जहां महिला सफाई कर्मचारी एवं महिला वेटिंग रूम वेययर उक्त महिला की देखभाल कर रही थीं. महिला का सुरक्षित प्रसव 10:30 बजे कराया गया. महिला ने बच्ची को जन्म दिया. जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. महिला यात्री के पुरुष सहयात्री गजेंद्र सिंह द्वारा समस्त रेलकर्मियों को धन्यवाद दिया गया.  इस दौरान डिप्टी एसएस कमर्शियल, बीआईसी/टीसी, आरपीएफ स्टाफ एवं रेलकर्मी मौके पर मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post