रोहतास: 245 बोतल विदेशी शराब के साथ बोलेरो जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु पुलिस जिले में अवैध शराब के के खिलाफ विशेष समकालीन अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर अगरेर थाना क्षेत्र के अरुही रोड एचपीएस स्कूल के पास से 8 पीएम 200 एमएल का 200 पीस, रॉयल स्टेग 375 एमएल का 41 पीस, रॉयल स्टेग 750 एमएल का चार पीस, कुल-54.375 लीटर विदेशी शराब तथा एक बोलेरो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी आशीष भारती ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार चक्का से शराब तस्कर के द्वारा अगरेर थाना अंतर्गत अरुही रोड होकर शराब की खेप लायी जा रही है. इस सूचना पर अगरेर थानाध्यक्ष को सड़क के मुख्य मार्गो पर सघन वाहन जांच लगाकर जांच करने का निर्देश दिया गया. वाहन जांच के दौरान अरुही रोड एचपीएस स्कूल के पास से कोनार के भीम कुमार एवं बलिराम कुमार सिंह को 54.375 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा एक बोलेरो को जब्त किया गया है.

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरिहट थाना क्षेत्र के सोन नदी के डीला पर छापेमारी कर करीब 1500 लीटर महुआ पास के घोल को बरामद कर विनष्ट किया है. वहीं चेनारी बस स्टैंड के समीप मल्हीपुर पथ पर एक ऑटो से उतरकर 16 लीटर महुआ शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव के निवासी रामाकांत चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post