रोहतास जिले के डेहरी स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल दो में 3 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सच्चिदानंद अखौरी शूटिंग प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने भाग लिया. जिसमें बिविसपु-2 डेहरी का दबदबा रहा. शूटिंग स्पर्धा में बिविसपु-2 डेहरी 1830 स्कोर के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान, बिविसपु-1 पटना 1141 स्कोर के साथ दूसरा स्थान एवं बिविसपु-9 जमालपुर 957 स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
जबकि बिविसपु-11 ने चौथा, बिविसपु-5 ने पांचवां, बिविसपु-8 ने छठा, बिविसपु-12 ने सातवां, बिविसपु-15 ने आठवां, बिविसपु-14 ने नौवां, बिविसपु-10 ने दसवां, बिविसपु-3 ने ग्यारहवां, बिविसपु-16 ने बारहवां, बिविसपु-7 ने तेरहवां, बिविसपु-13 ने चौदहवां, बिविसपु स्वाभिमान ने पंद्रहवां, बिविसपु-6 ने सोलहवां, बिविसपु-17 ने सतरहवां, बिविसपु-19 ने अठारहवां, बिविसपु-4 ने उन्नीसवां, बिविसपु महिला ने बीसवां एवं बिविसपु एमएमपी ने इक्कीसवां स्थान प्राप्त किया है.
शुक्रवार को प्रतिभागियों के बीच पीटी, ड्रिल एवं टेंट पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. शाम में गार्ड टर्न आउट प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की महिला बटालियन एवं बी स्वाभिमान द्वारा किया गया. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल दो डेहरी की समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि पीटी प्रतियोगिता में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम की टीम ने 27.5 अंक अर्जित कर विजेता बनी. जबकि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस उत्तरी मंडल (महिला) की टीम ने 26.5 अंक अर्जित कर उप-विजेता बनी.
ड्रिल प्रतियोगिता में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस स्वाभिमान बगहा की टीम ने 58.5 अंक अर्जित कर विजेता बनी. जबकि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस उत्तरी मंडल (पुरुष) की टीम 52 अंक अर्जित कर उप-विजेता बनी. वहीं टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13 दरभंगा की टीम 12.5 अंक अर्जित कर विजेता रहा. बिविसपु दो कैंपस में एक तरफ जहां प्रदेश के जांबाज सिपाहियों और अधिकारियों की शूटिंग प्रतियोगिता चल रही थी वहीं दूसरी ओर कैंपस में बच्चियों की प्रतियोगिता कराई गई थी.
जिसमें अव्वल रहे बच्चियों को समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम ने पुरस्कृत किया और उनकी हौसला अफजाई की ताकि वे आगे बढ़कर सशस्त्र पुलिस की सेवा को और उत्कृष्ट बनाने में अपना योगदान दे सकें. बच्चों के बीच पेंटिंग्स, म्यूजिकल चेयर, सुई धागा, नींबू चम्मच जैसी प्रतियोगिता संपन्न हुई थी. उन्होंने बताया कि शूटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार 11 दिसंबर को संपन्न होगा. इस दौरान क्लोजिंग सेरेमनी में वर्किंग यूनिफॉर्म एवं बड़ा खाना के दौरान फॉर्मल ड्रेस में पुलिसकर्मी शामिल होंगें.