बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 2020 के इंटर रिजल्ट में हर साल सुधार हो रहा है. हर साल पास प्रतिशत बढ़ रहा है. इस बार प्रथम श्रेणी में पास करने वालों की संख्या 4 लाख 43 हजार 284 रही. अर्थात 45.75 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए. जबकि पिछले साल 41.86 फीसदी विद्यार्थी को प्रथम श्रेणी मिला था. द्वितीय श्रेणी में तो कुल 4 लाख 69 हजार 439 उत्तीर्ण हुए. अर्थात द्वितीय श्रेणी में 48.45 फीसदी विद्यार्थी को सफलता मिली. तृतीय श्रेणी में कुल 56 हजार 115 उत्तीर्ण हुए. अर्थात 5.79 फीसदी विद्यार्थी तीतृय श्रेणी में आए. विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी 476 अंक (95.2%) लाकर सूबे में अव्वल रही. वाणिज्य में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंक लाकर संयुक्त टॉपर रहे. कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया है.
वहीं रोहतास जिले में विज्ञान में सासाराम के शंकर कॉलेज के अंकित पाल एवं शेरशाह कॉलेज के नीतीश कुमार, वाणिज्य में एसपी जैन कॉलेज के प्रीतम कुमार और कला में कोआथ के जेएन इंटर अस्तारिया स्कूल के पूजा कुमारी जिला टॉपर हुई हैं. विज्ञान संकाय में जिला टॉपर सासाराम के शंकर कॉलेज के अंकित पाल को 463 अंक एवं शेरशाह कॉलेज के नीतीश कुमार को 463 अंक, थर्ड रैंक करगहर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राहुल कुमार गुप्ता को 462 अंक, फोर्थ रैंक में संयुक्त रूप से सच्चितानन्द सिँह महाविघालय शाहमल खैरादेव के सुरभी कुमारी, शेरशाह सूरी इंटर स्कूल के काजल कुमारी एवं शेरशाह इंटर कॉलेज तकिया के बाल्मीकि कुमार शर्मा 460 अंक आया है.
इंटर के वाणिज्य संकाय में एसपी जैन कॉलेज के प्रीतम कुमार जिला टॉपर, श्री शंकर कॉलेज के शशांक रंजन द्वितीय रैंक, जेजे कॉलेज के श्रेया सोनी को तृतीय रैंक रही है. चतुर्थ रैंक पर श्री शंकर कॉलेज कुमकुम गोस्वामी है. फिफ्थ रैंक पर श्री शंकर कॉलेज के मीसू कुमारी एवं रेखा कुमारी गुप्ता है. प्रीतम कुमार को 459, शशांक रंजन को 455, श्रेया सोनी को 454, कुमकुम गोस्वामी को 453 एवं मीसू कुमारी व रेखा कुमारी गुप्ता को 451 अंक है.
इंटर कला में जेएन इंटरस्तरीय स्कूल कोआथ की पूजा कुमारी 442 अंकों के साथ जिला टॉपर बनी हैं. दूसरे रैंक 431 अंक के साथ केबीएस इंटरस्तरीय विद्यालय कपसिया अंजली कुमारी एवं माया कुमारी को 431 अंक, सच्चितानन्द सिँह महाविघालय शाहमल खैरादेव के विवेक कुमार है. वहीं 430 अंक पांचवे रैंक पर संता कॉलेज तिलौथू की मुस्कान प्रवीन है.