STET परीक्षा की नई तारीख घोषित, ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तारीखें जारी की हैं. यह बिहार एसटीईटी की पुनर्परीक्षा होगी. एक बार परीक्षा रद्द की जा चुकी है. कोरोना संकट के इस दौर में पहली बार एसटीईटी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी.

Ad.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बिहार एसटीईटी रीएग्जाम 2020 का आयोजन 9 सितंबर 2020 से किया जाएगा. परीक्षा 21 सितंबर 2020 तक अलग-अलग तारीखों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि एसटीईटी की परीक्षा 28 जनवरी को ली गई थी. इस परीक्षा में कुल 2,47,241 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन परीक्षी में धांधली को देखते हुए बोर्ड ने इसे रद्द करने का आदेश जारी कर दिया था.

मालूम हो कि परीक्षा खत्म होते ही कई कैंडिडेट ने प्रशनपत्र लीक होने का मामला उठाया था, जिसके बाद एक जांच कमिटी गठित की गई थी. हालांकि कई छात्रों ने इसका जमकर विरोध भी किया था. लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. अब कोरोना संकट के इस काल में सरकार ने एक बार फिर से परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है. लेकिन इस बार पहली बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा ली जाएगी. खबर के मुताबिक ये परीक्षा बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित की जाएगी. बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बेल्ट्रॉन द्वारा परीक्षा आयोजीत कराने की मंजूरी दे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here