BSEB Matric Result 2019: कल जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अब 12वीं के बाद 10वीं (BSEB Matric Results) के नतीजे  6 अप्रैल को जारी करेगा. बोर्ड ने इसकी सूचना जारी करते हुए कहा है कि बिहार बोर्ड के नतीजे 6 अप्रैल को 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे. जो परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे वो बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या examresults.net पर चेक कर सकेंगे. 

10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट की तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं का रिजल्ट बेहतर आने से 10वीं का रिजल्ट भी बेहतर आने की उम्मीद बढ़ गई है.

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कराई थी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए गए थे.

rohtasdistrict:
Related Post