बिहार बोर्ड मैट्रिक में ऑटो चालक का पुत्र बना रोहतास टॉपर, जिले में 73.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया गया है. पुरे सूबे में इस बार 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. यानी इस साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा है. सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप किया है. जबकि रोहतास जिले में कुल 73.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है. जिसमें 77.75 प्रतिशत छात्र और 69.67 प्रतिशत छात्राएं है.

वहीं रोहतास में 63703 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक का परीक्षा दिए थे. जिसमें 6192 छात्र व 4431 छात्राएं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस बार हाई स्कूल डालमियानगर के छात्र मोहित श्रीवास्तव जिला टॉपर बना है. डालमियानगर के रजवरवा बिगहा निवासी कृष्णा श्रीवास्तव के पुत्र मोहित को 468 अंक प्राप्त हुए है. मोहित के पिता ऑटो चलाते है साथ ही लाइट-साउंड का भी कार्य करते हैं. जबकि माँ ममता देवी गृहिणी है. भाई प्रिंस कुमार आईटीआई में अध्ययनरत है. उसने बताया कि उसका लक्ष्य पढ़ लिख कर बड़ा अधिकारी बनना है. वह देश की सेवा करना चाहता है. उसने कहा कि शिक्षा से ही गरीबी की दीवार तोड़ी जा सकती है.

जबकि रोहतास टॉपर में दूसरे स्थान पर बुधन चौधरी हाई स्कूल, नोखा के छात्र सत्यम सौरभ हैं. जिसे 465 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं तीसरे स्थान पर जे.एन. हाई स्कूल, कोआथ का छात्र आदित्या कुमार है. इसे 464 अंक प्राप्त हुआ है. चौथे स्थान पर दो छात्र रवि कुमार और आदित्य कुमार है. रवि बुधन चौधरी हाई स्कूल नोखा का छात्र है, जिसे 463 अंक प्राप्त हुआ है. आदित्य को भी 463 अंक प्राप्त हुआ है, जो जे.एन. हाई स्कूल कोआथ का छात्र है. वहीं बुधन चौधरी हाई स्कूल नोखा के ही पलक कुमार को जिले में पांचवा स्थान आया है, जिसे 460 अंक प्राप्त हुआ है.

rohtasdistrict:
Related Post