डेहरी में बिना नक्शा पास कराये मकान व प्रतिष्ठान बनाना पड़ा महंगा, नप ने किया सील

डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद प्रशासन ने शहर में सरकारी जमीन पर मनमाने ढंग से अतिक्रमण कर मकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पहली बार बड़ी कार्रवाई से बिना नगर परिषद के नक्शा पास कराए या सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर मकान व प्रतिष्ठान बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को ईओ कुमार ऋत्विक के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने पाली रोड नागा पथ में कार्रवाई करते हुए चार मकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया है. साथ ही शहर के सभी वार्डों में लोगों तक यह सूचना भी कर दिया गया है, कि यदि किसी के द्वारा बिना नगर परिषद से नक्शा पास कराए या सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान व प्रतिष्ठान बनाया गया तो वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके मकान या प्रतिष्ठान को सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ईओ कुमार ऋत्विक ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 13 के नागा पथ पर नगर परिषद कार्यालय से बिना अनुमति प्राप्त किए भवन उपविधि 2014 का उल्लंघन कर साथ ही पथ का अतिक्रमण कर कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण किया जा रहा था, जिसके निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आदेश दिया गया. उन्होंने बताया कि जल्द ही नगर परिषद के टास्क फोर्स द्वारा जांच कराया जाएगा कि किन-किन वार्डों में किन-किन लोगों द्वारा नियम विरुद्ध मकान व प्रतिष्ठान बनाये गये हैं. वैसे लोगों की सूची बनाकर बिहार भवन उपविधि 2014 के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई के दौरान सिटी मैनेजर मनोज भारती समेत नगर पर्षद के कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post