रोहतास: प्रतियोगिता में गमलों को दिया नया रूप, 10 व 20 रुपये में इन गमले को खरीदें

मिशन पांच करोड़ पौधारोपण को लेकर बीते दिन रोहतास वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रोहतास वन प्रमंडल के पौधाशाला में निर्मित मिट्टी व गोबर के गमले को राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं द्वारा पेंटिंग किया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव ने बताया कि पेंटिंग किए गए गमले को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के समीप वन विभाग द्वारा खोले गए पौधा विक्रय केंद्र पर बिक्री के लिए रखा गया है. आमलोग पेंटिंग किए गए छोटे गमले को 10, 15 एवं 20 रुपये में खरीद सकते है.

गोबर गमला निर्माण में कच्चा माल के रूप मे गोबर, पीली मिट्टी, चूना, भूसा इत्यादि का उपयोग किया जाता है. गोबर गमला का लाभ यह है, कि यह टिकाऊ होने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल है तथा प्लास्टिक/पॉलीथिन के गमले के स्थान पर इनका उपयोग किया जाता है. अगर गमला क्षतिग्रस्त हो गया तो इनका अपशिष्ट खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here