रोहतास में मिला ब्लैक फंगस का मामला, अलर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

शुक्रवार को रोहतास जिले के एक मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण देखने को मिला. पीड़ित युवक रोहतास जिले के खुर्माबाद के पास के एक गांव का रहने वाला है, जिसका कैमूर के मोहनिया में एनएच-2 पर स्थित रीना देवी मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवक के परिजन पहले उसको लेकर नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार गए, जहां उसमें ब्लैक फंगस का लक्षण देख चिकित्सकों ने बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया. लेकिन, परिजन उसे लेकर रीना देवी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे तो उसका लक्षण देखकर चिकित्सकों ने उसे बीएचयू जाने की सलाह दी. लेकिन, परिजन बीएचयू जाने के बजाय इसी अस्पताल में इलाज कराने के लिये अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध करने लगे.

परिजनों का कहना था कि जो होना होगा वह तो होगा ही, लेकिन भगवान का नाम लेकर आपलोग इलाज शुरू कीजिए. इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल में भर्ती करने व एंटी फंगल दवा शुरू कर दी. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि मरीज का लक्षण देखने के बाद ब्लैक फंगस लग रहा है. उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. ब्लैक फंगस की कुछ दवाइयां जो उपलब्ध नहीं थी, उसे वाराणसी से मंगाया गया है. बहरहाल ब्लैक फंगस के मरीज के रीना देवी मेमोरियल अस्पताल में आने की सूचना के बाद रोहतास व कैमूर के लोगों की चिंता बढ़ गई है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here