रोहतास में हर्षोल्लास के साथ मना 72वां गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

रोहतास जिले में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया. जहां सरकारी, निजी संस्थानों से ले घरों में भी लोग झंडोत्तोलन कर दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र देश का नागरिक होने पर गर्व महसूस किया. जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज न्यू स्टेडियम में जिले का मुख्य समारोह आयोजित हुआ.

मुख्य समारोह में परेड का सलामी लेते डीएम धर्मेन्द्र कुमार व एसपी आशीष भारती

यहां रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले डीएम धर्मेन्द्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने परेड की सलामी ली. मौके पर जिले के तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे. परेड में कदमताल मिलाते सुरक्षा बलों को देखकर लोगों एवं पदाधिकारियों ने तालियां बजाई एवं उनकी हौसला अफजाई की.

फजलगंज स्टेडियम में परेड के दौरान पुलिस की टुकड़ी

इस अवसर पर रोहतास वन प्रमंडल द्वारा जल जीवन हरियाली थीम पर झांकी निकाली गई. कोविड-19 गाइडलाइन को देखते हुए इस बार बहुत ही एहतियात बरतते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित की गई.

मुख्य समारोह में संबोधित करते डीएम

इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए स्वर्णिम दिन है. आज ही के दिन हमारे देश में गणतंत्र लागू हुआ था. हम ऐसे सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपनी जान की बाजी लगा दी. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारियां दी.

बीएमपी टू में झंडोत्तोलन करती कमांडेट स्वप्ना जी मेश्राम

वहीं, सासाराम समाहरणालय में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, बीएमपी टू में कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम, डीआरडीए भवन में डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद, सासाराम अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम मनोज कुमार व अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रभारी एसडीपीओ विनोद रावत ने ध्वजारोहण किया.

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण

जबकि जिले के विद्यालयों, कॉलेजों, सरकारी व सामाजिक प्रतिष्ठानों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए झंडारोहण किया गया. बता दें कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते छात्रों के बिना स्कूलों व कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस मना.

जल जीवन हरियाली थीम पर झांकी
डेहरी के दलित बस्ती में ध्वजारोहण करते डीएम व एसपी
डेहरी पुलिस लाइन में परेड के सलामी के दौरान एसपी आशीष भारती
सदर अस्पताल परिसर में झंडोत्तोलन करते सिविल सर्जन सुधीर कुमार
सासाराम अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन करते एसडीएम मनोज कुमार
सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन करते एसडीपीओ
नोखा प्रखंड कार्यालय में ध्वजारोहण
नोखा थाना में ध्वजारोहण
सूर्यपुरा में ध्वजारोहण
नौहट्टा थाना में ध्वजारोहण
रोहतास थाना में ध्वजारोहण

फोटो- शिवानंद शौन्दिक, मुकेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here