रोहतास जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना की गाइडलाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग, सादगी व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सासाराम के न्यू स्टेडियम में जिले का मुख्य समारोह आयोजित हुआ. जहां पूरी तरह सादे समारोह में यह आयोजित की गई. डीएम पंकज दीक्षित ने इस दौरान झंडोत्तोलन किया. इससे पहले डीएम पंकज दीक्षित एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने परेड की सलामी ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार बहुत ही एहतियात बरतते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित की गई. प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी.
इस मौके पर जिले के प्लाज्मा डोनर एवं कोरोना को सम्मानित भी किया गया. जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रताप सिंह ने न्यायपालिका की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी में एसपी सत्यवीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
वहीं रोहतासगढ़ किला पर आन-बान-शान से तिरंगा लहराया. किले पर सीआरपीएफ के मोहन सिंह ने अपने टीम के साथ झंडात्तोलन किया. रोहतास सीआरपीफ मुख्यालय में सहायक समादेष्टा सुभाष चंद्र झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जिले के विद्यालयों, कॉलेजों, सरकारी व सामाजिक प्रतिष्ठानों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए झंडारोहण किया गया. बता दें कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते छात्रों के बिना स्कूलों व कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस मना.