रोहतास से गढ़वा के बीच पंडुका पुल के निर्माण को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, सोन नद पर होगा सातवां पुल

नौहट्टा प्रखंड में सोन नद

बिहार-झारखंड के बीच बेहतर संपर्कता प्रदान करने के लिए सोन नद पर बनने वाले पंडुका पुल को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह बिहार में सोन नद पर सातवां पुल होगा. इसके बनने के बाद बिहार का पड़ोसी राज्‍यों से सड़क संपर्क और सुगम हो जाएगा. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले सोन नद पर पंडुका ब्रिज के निर्माण को मंगलवार को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को अनुमति मिली है. इसके निर्माण को ले 204.24 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. दो लेन के इस पुल की लंबाई 2.15 किमी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा. अगले तीन वर्षों के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य है. पुल निर्माण के मंजूरी मिलने पर सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार का आभार जताया है.

पंडुका पुल डेहरी ऑन सोन से अकबरपुर यदुनाथपुर पथ के माध्यम से संपर्क प्रदान करेगा. यह डेहरी ऑन सोन से दक्षिण लगभग 70 किमी की दूरी पर सोन नद पर होगा. बिहार में रोहतास जिले में नौहट्टा प्रखंड के पंडुका घाट और झारखंड में गढ़वा जिले कांडी प्रखंड के श्रीनगर के बीच यह पुल बनेगा. आजादी के बाद रोहतास जिले के इस क्षेत्र में विकास की गतिविधियां अपेक्षित रूप से तेज नहीं हुईं. सरकार ने इस इलाके में नए पुल व सड़क बनाकर विकास की गति तेज करने का मन बनाया है. इस पुल के निर्माण होने से दोनों राज्यों के रोहतास, कैमूर, भोजपुर, पलामू ,गढ़वा, लातेहार आदि जिले की दूरी काफी कम हो जाएगी, जिससे इन दोनों राज्यों के बीच आवागमन की सुविधा सुलभ तो होगी ही मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ जाने वाले वाहनों को भी कम समय एवं कम दूरी तय करनी पड़ेगी. साथ ही व्यावसायिक और पर्यटन दृष्टिकोण से भी इन राज्यों के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे.

विदित हो कि पहले पंडुका पुल का निर्माण पीएम पैकेज से होना था. लेकिन भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए पुल को पीएम पैकेज से जोड़ने के कारण राज्य सरकार ने पंडुका पुल को सीआरआईएफ मद से बनाने का अनुरोध किया था. केंद्र सरकार ने इसकी सैद्धांतिक सहमति पिछले साल ही दे दी थी. उसी के आलोक में पथ निर्माण विभाग ने 20 मार्च 2020 को पंडुका पुल को सीआरआईएफ मद से बनाने का विधिवत प्रस्ताव भेजा था.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here