रोहतास के एनएमसीएच में कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी शुरू

कीमोथेरेपी करते चिकित्सक

जिले के जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बुधवार को पहली बार कैंसर मरीज की कीमोथेरेपी की गयी. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक औरंगाबाद जिले के नबीनगर क्षेत्र के एक 55 वर्षीय मरीज को कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ एस के झा ने यहां कीमोथेरेपी शुरू किया.

Ad.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के झा ने बताया कि मरीज के परिजन पूर्व में भी उक्त मरीज को दो बार नारायण चिकित्सा महाविद्यालय में उपचार के लिए लाए थे. उस समय जांच में कैंसर का संदेह पाया गया था. लेकिन पुनः जांच के उपरांत जब उक्त मरीज के पैन्क्रियाज में कैंसर की उपस्थिति कंफर्म हो गई तब उन्हें उपचार हेतु यहां भर्ती किया गया.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन चलने और अस्पतालों में कोविड-19 हेतु मरीजों के भर्ती किए जाने के कारण विभिन्न स्थानों पर आना जाना संभव नहीं बता कर मरीज के परिजनों ने यहीं उपचार कराने की सहमति व्यक्त की. उसके बाद आज उक्त मरीज को कीमोथेरेपी का पहला डोज दिया गया.

कीमोथेरेपी करते चिकित्सक

संस्थान के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर एम एल वर्मा, एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार, महाप्रबंधक उपेन्द्र नारायण सिंह ने यहां कैंसर मरीजों की सेवा शुरू किए जाने को लेकर हर्ष व्यक्त किया है. कहा कि आने वाले समय में कैंसर यूनिट को और भी समृद्ध बनाया जायेगा. ताकि आम लोगों को कैंसर के उपचार के लिए दूरदराज जाने की आवश्यकता न पड़े और कम संसाधनों में यहां मरीज कैंसर का उपचार करा सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here