रोहतास पुलिस ने अमन हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार; करवाचौथ के बहाने पति को हरियाणा से बुलाकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

रोहतास पुलिस ने चेनारी के अमन कुमार सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस संबंध में एसपी आशीष भारती ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. हत्या की साजिश मृतक की पत्नी द्वारा प्रेमी संग मिलकर की गई थी. मामले में पत्नी व प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है.

एसपी ने बताया कि बेहद संवेदनशील मामले में मृतक के पिता के द्वारा चेनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के 72 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा किया गया है. चेनारी थाना क्षेत्र में बीते 17-18 अक्टूबर की रात्रि में अमन कुमार सिंह की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान भी किया जा रहा था.

तकनीकी अनुसंधान में यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी पूनम कुमार का प्रेम संबंध भोजपुर जिले के तरारी थाना के धर्मदास डेहरी गांव के कमलेश कुमार से है. पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा अमन कुमार की हत्या की साजिश रची गई. उसने साजिशन पति को करवाचौथ के बहाने हरियाणा से बुलाया फिर अपने प्रेमी से नींद की गोली मंगवाई. रात में पूरे परिवार को खाने में नींद की गोली मिलाकर सुला दिया. फिर प्रेमी और उसके साथियों को बुलाकर पति की हत्या तकिया से गला दबाकर कर दिया. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को शिवसागर-चेनारी स्टेट हाइवे के पास फेंक दिया गया.

एसपी ने बताया कि मामले में अनुसंधान के आधार पर मृतक की पत्नी पूनम कुमारी, प्रेमी कमलेश कुमार के साथ हत्याकांड में शामिल पिरो थाना के रसौली गांव के शिवम कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. एसपी ने बताया कि चारों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से चार मोबाइल भी जब्त किया गया है.

एसपी ने कहा कि इस मामले में प्रभावी अनुसंधान करते हुए त्वरित गति से अनुसंधान पूर्व कराकर आरोप पत्र समर्पित कराया जाएगा एवं स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि विशेष टीम में शामिल चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, एसआई सुरेंद्र बैठा, प्रभारी जिला आसूचना इकाई शंभू कुमार, सिपाही नवनीत कुमार, मुकेश कुमार व राजीव कुमार को सम्मानित किया जा रहा है.

rohtasdistrict:
Related Post