चेनारी में घटिया चावल लेने से सेविकाओं ने किया इंकार, डीएम ने जांच दल गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा

रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा एफएफसी गोदाम पर पहुंचकर सेविकाओं ने पोषाहार के घटिया चावल गोदाम से उपलब्ध कराने और नाराज होकर चावल लेने से इंकार कर दिया. गुरुवार को भारी संख्या में सेविका सीडीपीओ कार्यालय पहुंची और सीडीपीओ को एक आवेदन सौंप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

सेविकाओं का कहना है कि गोदाम प्रबंधक के द्वारा सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा है, गोदाम प्रबंधक के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि आप इसी चावल को लीजिए. मामले मे सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष मीना पांडे ने बताया कि सरकार से दी जाने वाली चावल सड़े होने के कारण सभी सेविकाओं के द्वारा उठाने से इंकार कर दिया गया है. अगर हम लोग चावल उठाते हैं और बच्चों को खाना बना कर देते हैं अगर कुछ होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही हम सभी के ऊपर होती हैं. मामले में शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. जांच दल में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शामिल है.

डीएम ने बताया कि स्थानीय सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चेनारी में आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन व टीएचआर वितरण के लिए खराब गुणवत्ता वाला चावल गोदाम प्रबंधक द्वारा आपूर्ति किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में चेनारी के आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा चावल का उठाव नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य प्रभावित हो रहा है. मामले में दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है. जांच दल को 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here