मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से रोहतास जिले में बनकर तैयार तीन विद्युत उप शक्ति केन्द्र का उद्घाटन किये. जबकि केरपा में एक ग्रीड शक्ति उपकेन्द्र का लोकापर्ण किया. वहीं सासाराम प्रखंड के दहियाड़ में पॉवर सब स्टेशन का शिलान्यास भी किया. दस दौरान जिला में कार्यरत विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग में उपस्थित रहे.
सासाराम प्रखंड के दरिगांव, शिवसागर प्रखंड के कोनार एवं नोखा प्रखंड के सिसरित में विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का उदघाटन किया गया. पिछले कई दिनों से बनकर तैयार था. इस योजना के सकार होने से उस क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. निर्वाध रुप से बिजली की आपूर्ति होगी.
इन तीनों योजनाओं पर करीब 21 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं. वहीं सासाराम प्रखंड दहियाड़ में भी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. विद्युत कोर्ड प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा कि इसपर छह करोड़ 61 लाख रूपए खर्च होंगे. योजना के साकार होने से उस क्षेत्र के किसान से लेकर आम लोग लाभान्वित होंगे. जिले के केरपा गांव में भी ग्रिड शक्ति उपकेन्द्र का लोकार्पण किया गया. राज्य योजना से ग्रीड का निर्माण किया गया है. इससे पहाड़ी क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग लाभान्वित होंगे.