सासाराम को नए बाइपास सड़क की मिली सौगात, सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग से किया शिलान्यास

अब सासारामवासियों को जल्द ही जाम से निजात मिलेगी. सासाराम में 122 करोड़ की लागत से बनने वाली नौ किलोमीटर उतरी बाइपास सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया.

यह बाइपास सड़क बेदा से डोरियांव, लोधी-बरांव, बाराडीह, कोठरा होते मोकर गांव के उत्तर समीप सासाराम-आरा स्टेट हाइवे तक जाएगी. इस अवसर पर बेदा डग शिलान्यास स्थल पर पथ निर्माण विभाग व पुल निर्माण निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के सभी अधिकारियों के साथ सांसद, विधायक मौजूद थे.

स्थानीय विधायक डॉ. अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री से वार्ता कर कहा शहर के लिए बाइपास के महत्व से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि बाइपास सड़क के निर्माण होने से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी. सासाराम के बाहरी इलाकों एवं आरा से बनारस जाने के लिए सासाराम शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कहा कि शहर में पुरानी जीटी रोड चौड़ीकरण व इलेक्ट्रानिक ट्रैफिक लाइट पर जल्द काम शुरू होगा.

डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि प्रथम फेज में पुल निर्माण निगम के माध्यम से 122.39 करोड़ की लागत से नौ किलोमीटर लंबी बाइपास सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो बेदा स्थित बस पड़ाव से लेकर मोकर पुल तक होगा. उसके बाद दूसरे फेज में मोकर पुल से बभनपुरवा पुल होते अमरा तालाब तक 14 किलोमीटर बाइपास का निर्माण कराया जाएगा. जिसके लिए अलग से राशि का प्रावधान किया जाएगा. बाइपास का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा हो, इसे ले जिला प्रशासन हमेशा प्रयासरत रहेगा. जितना जल्द बाइपास का कार्य पूरा होगा, उतनी ही जल्दी जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

शिलान्यास के मौके पर राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, स्थानीय सांसद छेदी पासवान, स्थानीय राजद विधायक डॉ. अशोक कुमार, करगहर से जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह, डेहरी के भाजपा विधायक सत्यनारायण सिंह, डीएम पंकज दीक्षित, एसपी सत्यवीर सिंह, जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान, नगर परिषद की मुख्य पार्षद कंचन देवी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here