रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कलेक्ट्रेट के विकास शाखा में कार्यरत एक परिचारी की मृत्यु हार्ट अटैक आने से हो गई. घटना बुधवार की दोपहर की है. कर्मचारी अपने कार्यालय कक्ष में ड्यूटी पर तैनात था. तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और कुर्सी से नीचे गिर पड़े. कार्यालय कर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए.
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सासाराम नगर थाना की पुलिस शव का सदर अस्पताल में पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक बालकेश्वर प्रसाद बेदा स्थित सूर्यमंदिर के समीप रहते थे, जो विकास शाखा में परिचारी के रूप में कार्यरत थे. घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हर कोई उनके अंतिम दर्शन करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचने लगा.