सासाराम में पेयजल समस्या के निस्तारण को बनाया गया कंट्रोल रूम

फाइल फोटो: पेयजल पानी टैंकर

गर्मियों का प्रकोप बढ़ते ही सासाराम नगर परिषद के कई हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है. ऐसे में पेयजल संकट से निपटने के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आवश्यकतानुसार टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति कराने हेतु कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. शहरवासी अपनी पेयजल संबंधी शिकायत कंट्रोल रूम के नंबर 8544428995 व 06184222157 पर दर्ज करा सकते हैं. ये कंट्रोल रूम सुबह के छः बजे से लेकर शाम के छः बजे तक खुला रहेगा.

एसडीएम मनोज कुमार ने बताया की इसके लिए पीएचइडी के कनीय अभियंता मुकेश कुमार व सासाराम नप के प्रबंधक अमित सहाय को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जिसके लिए कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. कर्मचारी प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कर नोडल अधिकारी के माध्यम से उन्हें निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही प्राप्त शिकायतों व की गयी करवाई के संबंध में वरीय अधिकारीयों को प्रतिदिन रिपोर्ट भी देंगे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here