रोहतास में 31 मार्च तक बस सेवाएं, होटल-रेस्टोरेंट, रजिस्ट्री ऑफिस, ब्यूटीपार्लर, चाय-पान के दुकानें बंद

फाइल फोटो: सासाराम बस स्टैंड

कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बड़ा कदम उठाते हुए बिहार सरकार ने महामारी रेगुलेशन के तहत बिहार में 31 मार्च तक सभी बसों के परिचालन के साथ ही राज्य के सभी रेस्टूरेंट, होटलो के बैंक्वेट हॉल बंद करने का आदेश शनिवार को दिया. वहीं रोहतास जिले में रजिस्ट्री ऑफिस, डीआरसीसी, आरटीपीएस काउंटर, लोक शिकायत ऑफिस, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्पा/ब्यूटी पार्लर, जिम, स्वीमिंग पुल, रेस्टोरेंट, चाय-पान की दुकानें, लाइन होटल 31 मार्च तक बंद रहेगा. शनिवार देर शाम सासाराम कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम पंकज दीक्षित ने उक्त निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को इसे सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ये भी निर्देश दिए गए: धार्मिक न्यास से रजिस्टर्ड मंदिरों में सिर्फ तीन पुजारी पूजा कार्य करेंगे, लोगों के लिए पूजा कार्य बंद रहेगा. इस वर्ष सभी श्रद्धालु चैती छठ पूजा अपने घर पर करेंगे. रामनवमी जुलुस न निकाला जाए. सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान हैंडवाश की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे. जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रविवार से लगातार दो जीपीएस युक्त वाहन से कोरोना से सावधानी बरतने के लिए माइकिंग करेंगे, इसी तरह शहरी स्थानीय निकाय भी अपने वार्डों में माईकिंग करेंगे. रेलवे स्टेशन पर जिस टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है उनके पास सैनेटाइजर एवं मास्क की उपलब्धता रहेगी. जेल में कैदियों से मुलाकात बंद रहेगी.

फाइल फोटो

रोहतास सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लैंडलाइन फोन एक्टिव करा देना है. ओपीडी बंद होने की वजह से लोग जरूरत पड़े तो वे 104 नंबर डायल कर आवश्यक सुविधाएं पा सकते है. वहीं कोरोना वायरस से उत्पन्न होने वाले संभावित संक्रमण के रोकथाम व इसके निरोधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पदाधिकारीयों के साथ समीक्षा की गयी. इस मौके पर डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद, अपर समाहर्ता लोक शिकायत अनिल कुमार पांडेय, सिविल सर्जन जनार्दन शर्मा, एसडीओ सासाराम राजकुमार गुप्ता, एसडीओ डेहरी डीपीआरओ प्रेमकांत सूर्य एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

rohtasdistrict:
Related Post