रोहतास में खुले स्थान पर मीट-मछली की बिक्री पर रोक, कोरोना को लेकर खुला नियंत्रण कक्ष

एनएमसीएच जमुहार में स्थापित आइसोलेशन वार्ड

नोवेल कोरोना वायरस को ले हर कोई सावधान व सतर्क है. रोहतास जिले में भी इसे ले लगातार बैठक कर अद्यतन स्थिति से रूबरू होने का कार्य जिला प्रशासन कर रहा है. यही नहीं दफ्तरों में कर्मियों के एक जगह जुटान पर भी रोक लगा दी गई है. कोरोना को लेकर जिला मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा. इसके अलावा सदर अस्पताल में नियंत्रण केंद्र खोला गया है, जहां पर सिविल सर्जन व उपाधीक्षक को दूसरे देशों से आने वालों की सूचना एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं सासाराम सदर अस्पताल एवं जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए है.

यही नहीं खुले स्थान पर मीट-मछली की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिस पर अमल कराने का काम जवाबदेह अधिकारी प्रारंभ कर दिए हैं. शनिवार को रोहतास जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय डीआरडीए सभागार में अपर समाहर्ता राजस्व लालबाबू सिंह की उपस्थिति में कोरोना समन्वय समिति सह टास्क फोर्स की हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया.

सासाराम डीआरडीए सभागार में बैठक

– खुले स्थान पर मीट-मछली की बिक्री पर रोक

– 31 मार्च तक सरकारी व निजी स्कूलों के संचालन स्थगित

– एमडीएम स्थगित, छात्रों के खाते में जाएगी राशि

– सेविका-सहायिका टेकहोम राशन लाभुक महिलाओं के घर तक पहुंचाएंगी

– आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की राशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजने का निर्देश

– खेल मैदान, स्टेडियम, टाउन हॉल व सरकारी भवनों की बुकिग 31 मार्च तक बंद

– पार्क, सिनेमा हॉल, मैरेज हॉल, पुस्तकालय भी 31 मार्च तक बंद

– खेलकूद व सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन पर रोक

– 22 से 24 मार्च तक बिहार दिवस व 28 मार्च रोहतासगढ़ महोत्सव स्थगित

– सदर अस्पताल में खुले इंशुलेशन वार्ड का संचालन सही तरीके से सुनिश्चित कराने का निर्देश

– एनएमसीएच जमुहार में स्थापित आइसोलेशन वार्ड का समय समय पर होगा निरीक्षण

– 18 मार्च से प्रस्तावित विशेष ग्रामसभा स्थगित

– वार्ड सदस्यों की बैठक कर कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश

– सरकारी दफ्तरों में कर्मियों के एक साथ जुटाने पर रोक

– एसडीएम अपने क्षेत्र के अस्पतालों का प्रतिदिन करेंगे निरीक्षण

– पदस्थापित चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता का लिया जाएगा जायजा

– धार्मिक गुरुओं के साथ एसडीएम करेंगे बैठक

कोरोना से बचाव को ले नोखा में लोगों के बीच बांटी जा रही पर्ची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here