IPL में रोहतास के खिलाड़ी ने दिखाया जलवा, चटकाए तीन विकेट; फेंकी सबसे तेज गेंद

आकाशदीप

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB VS KKR) के खिलाफ मैच खेला गया. बैंगलोर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को तीन विकेट से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. जीत में रोहतास के आकाशदीप का जलवा देखने को मिला. उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए तीन विकेट चटकाए. इस मैच में आकाशदीप को स्वीगी फास्टेट डिलीवरी ऑफ़ द मैच का आवार्ड मिला है.

आकाशदीप ने कोलकाता को शुरूआती झटके देते हुए वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद आखिर में उन्होंने उमेश यादव का विकेट लिया. आकाशदीप ने मैच के चौथे ओवर में अपनी ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर का कैच पकड़ा और फिर अपने दूसरे ओवर में यानि छठे ओवर में उन्होंने नीतीश राणा को विली के हाथों कैच कराया. इसके अलावा आकाशदीप ने मैच में सुनील नरेन का कैच भी पकड़ा. 19वें ओवर में उन्होंने उमेश यादव को बोल्ड किया, जिसकी वजह से कोलकाता की टीम महज 128 रन ही बना सकी.

आकाशदीप के इस प्रदर्शन पर रोहतास जिले के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. सासाराम शहर के बेदा स्थित आकाशदीप के एबी क्रिकेट एकेडमी में मैच शुरू होते ही उनके फैंस और प्रशिक्षु क्रिकेट मैच देखने के लिए जुटे थे. उनके हर गेंद पर फैंस उत्साहित हो टकटकी लगाए रहे. जैसे ही आकाशदीप विकेट झटकते तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज जाता.

बता दें कि आकाशदीप बड्डी गांव के किसान परिवार से हैं. इनके पिता स्व. रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं. आकाशदीप को बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2021 में आकाशदीप को टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्हें डेब्यू करने का भी मौका इस सीजन में मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here