क्रिकेट जगत में बिहार का मान बढ़ा रहा स्वर्णमोल रत्न, क्रिक हीरोज के लिए नॉमिनेट; ऐसे करें वोट

बिहार से निकलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में नाम जमाने वाले ईशान किशन, मुकेश कुमार, शहबाज नदीम और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों के सफलता के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बिहार की उम्मीदें एक बार फिर जगी है. क्रिकेट की दुनिया में महज 12 साल का स्वर्णमोल रत्न बिहार के साथ-साथ पूरे देश का मान बढ़ा रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में गोबरसही मोहल्ला निवासी अमोल रत्न के पुत्र स्वर्णमोल रत्न ने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में एक मजबूत बल्लेबाज के तौर पर अपनी धाक जमायी है.

भारत में क्रिकेट के लगभग सभी खिलाड़ियों की रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट क्रिक हीरोज ने देशभर में मौजूद तकरीबन चार करोड़ क्रिकेटर के बीच से इमर्जिंग बैटर कैटेगरी के लिए स्वर्णमोल रत्न को नामित किया है. वेबसाइट द्वारा इस कैटेगरी में कुल दस खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें स्वर्णमोल रत्न भी है. आपको बता दें की क्रिक हीरोज ने इन खिलाड़ियों का चयन देशभर के उभरते क्रिकेटरों के 2023 के मैचों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया है.

बीते साल 2023 में खेले गए मुकाबलों में स्वर्णमोल रत्न के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने कुल 117 इनिंग में 5009 रन बनाया, जिसमें कई ऐसे महत्वपूर्ण मैच शामिल है जब 276 रन को चेज करते हुए स्वर्णमोल रत्न ने अकेले 99 गेंदों में 11 छक्के की मदद से 168 रन बनाये, इस प्रदर्शन के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर शिवम मावी ने भी स्वर्णमोल रत्न की सराहना की, बैटिंग में शानदार प्रदर्शन के बदौलत स्वर्णमोल रत्न का नाम आज देश के उभरते हुए बैटर में शामिल है.

स्वर्णमोल बताते हैं, क्रिकेट खेलने की शुरुआत उन्होंने अपने स्कूल से ही की जहां स्कूल के शिक्षक तालिब अली ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और प्रेरित किया शुरुआती दिन में खेलने के बाद स्वर्णमोल ने ठान लिया की अब क्रिकेट को ही अपना जीवन बनाना है और आगे ट्रेनिंग को विस्तार देने के लिए कई कोच से जुड़े, स्वर्णमोल के गुरुओं में प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर और बीसीसीआई के सेलेक्टर रह चुके शरणदीप सिंह समेत बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान रहे और एयर इंडिया और सऊदी अरब टीम के कोच रह चुके तारिक उल रहमान और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी और राजस्थान क्रिकेट टीम से रणजी खेल चुके पंकज सिंह भी शामिल है.

स्वर्णमोल ने बताया आज क्रिकेट में उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया, इसमें उनके कोच की बड़ी भूमिका है, स्वर्णमोल वर्तमान में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के मेंटरशिप में चल रही संस्था पुश स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग ले रहें है, साथ ही देश के कई प्रमुख संस्थानों के साथ भी वो क्रिकेट खेल चुके है जिनमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का जोनल ट्रायल सिलेक्शन और दिल्ली सरकार का दिल्ली स्टेट स्कूल जोनल जैसे बड़े आयोजन भी शामिल है.

स्वर्णमोल रत्न के पिता अमोल रत्न बताते हैं कि क्रिकेट के प्रति स्वर्णमोल बेहद जुनूनी है, वो रोजाना मैदान पर 4 से 6 घंटा प्रैक्टिस करता है, वो आगे कहते है की कोरोना काल में स्वर्णमोल की मां निक्की गुप्ता का देहांत हो गया, उसकी मां हमेशा चाहती थी की स्वर्णमोल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेले अपनी मां के इसी सपने को साकार करने के लिए स्वर्णमोल दिन रात खेल के मैदान में पसीना बहा रहा है.

बिहार के उभरते हुए इस खिलाड़ी को अभी आप सब के सपोर्ट की जरूरत है, स्वर्णमोल रत्न को ‘क्रिक हीरोज’ ने अपनी वेबसाइट पर इमर्जिंग बैटर के लिए नॉमिनेट किया है, खिलाड़ी के प्रदर्शन को वेबसाइट पर रखने के साथ वोटिंग लाइन को लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस मुकाबले में बिहार के स्वर्णमोल रत्न को वोट करने के लिए अपने इंटरनेट ब्राउजर पर https://awards.cricheroes.in/popularity-awards/emerging-batter-2023 के वेबसाइट पर जाकर स्वर्णमोल के लिए वोट कर सकते हैं.

rohtasdistrict:
Related Post