कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सीआरपीएफ ने की छापेमारी

सीआरपीएफ की दो कंपनियां रोहतास जिले के मैदानी क्षेत्र व कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों व उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध् कार्रवाई तेज कर दी. कैमूर पहाड़ी पर बसे नौहट्टा एवं रोहतास प्रखंड के गांवों एवं जंगलों में नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान फरार व पूर्व नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नौहट्टा थानाक्षेत्र के पहाड़ी जंगल से 15 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज धर्मेन्द्र उरांव एवं राजेश उरांव को गिरफ्तार किया गया है.

Ad.

बताया जाता है कि तिलोखर पीपल चौक पंडुका घाट नेवरिया घाट आदि मैदानी क्षेत्र में सहायक समादेष्टा सुभाष चंद्र झा तथा कैमूर पहाड़ी पर असिस्टेंट कमांडेंट अनीश सिंहा के नेतृत्व में रेहल, कूबा, हसडी, शोली, कोरहास, हुर्मेटा, पांडो, धनसा, बुधुआ, चुन्हट्टा, मदेया, बरकट्टा आदि गांवों व जंगलों में छापेमारी की गई. वहीं मतदान केंद्र जानेवाले रास्ते में पड़ने वाले पुल-पुलिया आदि की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई.

सहायक समादेष्टा सुभाष चंद्र झा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को नक्सली प्रभावित न कर सके इसके लिए चौकसी बरती जा रही है. संदिग्ध लोगो के सामान व वाहनों की जांच की जा रही है. बताया कि जंगलों में अक्सर नक्सली लैंडमाइंस लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं. जिसे ले जगह-जगह मेटल डिटेक्टर के माध्यम से जांच की गई. रोहतास अधौरा-मार्ग पर रेहल गांव से बरकट्टा गांव तक कच्ची सड़क होने के कारण जगह-जगह जांच की गई. साथ ही गांव में भी सर्च अभियान चलाया गया. छापेमारी के साथ-साथ ग्रामीण मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष और निर्भय होकर करने को लेकर जागृत भी किया गया. छापेमारी अभियान में नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के साथ जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

वहीं स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने बुधवार देर शाम नौहट्टा थाना क्षेत्र के विभिन्न गलल में फ्लैग मार्च किया. ताकि इलाके के लोगों को विधानसभा चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा का एहसास हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here